अनूपगढक्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 18 में सोमवार रात को चोरों ने एक सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पड़ोसियों ने जब शोर सुना तो पड़ोसी जाग गए और इसकी सूचना पार्षद राजेंद्र चलाना को दी। सूचना मिलने पर पार्षद राजेंद्र चलाना भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। चोर घर के पिछले दरवाजे से दीवार फांद कर भाग गए। घर के मालिक हरनाम सिंह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ चंडीगढ़ गए हुए है।बता दें कि मकान मालिक हरनाम सिंह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ चंडीगढ़ गए हुए है, उन्हें भी इसकी सूचना दे दी गई है। मंगलवार दोपहर बाद तक हरनाम सिंह के अनूपगढ़ पहुंचने की संभावना है, उनके आने के बाद ही पता लग पाएगा कि चोरों ने घर से क्या-क्या सामान चुराया है। अलमारी में रखे ज्वेलरी के सभी डिब्बे खाली हैं। चोर भागते समय मौके पर लोहे की रॉड और अलमारी खोलने के लिए साथ में लाए गए टूलबॉक्स को भी छोड़ गए।
पार्षद राजेंद्र चलाना ने बताया कि जब वह मौके पहुंचे तो बाइक सवार को शक हो गया और वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पार्षद ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पहुंचे। पुलिस के आने के बाद देखा कि हरनाम सिंह के घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर में बने हुए दोनों कमरों का ताला भी टूटा हुआ है। दोनों कमरों में सामान बिखरा हुआ है।सम्भवत चोरों को बाहर खड़े व्यक्ति ने सूचना दे दी थी और चोर भी घर के पिछले दरवाजे से दीवार फांद कर भाग गए। अज्ञात चोर लगभग 2 घंटे घर में रहे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया पड़ोसी राजू धूलिया ने बताया कि रात्रि करीब 1:30 बजे उन्होंने गली में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी। जिसके बाद वह घर से बाहर आया तो देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गली में खड़ा है और उसके हाथ में मोबाइल है। बाइक पर खड़े व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसकी सूचना पार्षद राजेंद्र चलाना को दी। सूचना मिलने पर पार्षद राजेंद्र चलाना व कुछ अन्य पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी फूलचन्दशर्मा ने बताया कि मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी मिल पाएगी। मगर फिर भी पुलिस टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।