सांड के आगे आने से, हरिद्वार इंटरसिटी का इंजन हुआ फेल
यात्रियों की असुविधा को देखते हुए श्री गंगानगर रेलवे प्रशासन द्वारा,दूसरे के इंजन के साथ रवाना की गई ट्रेन
श्रीगंगानगर 11 अगस्त 2022
स्वतंत्र पत्रकार व जेड आर यू सी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा जी के सौजन्य से
आज प्रति हरिद्वार के लिए श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई,श्रीगंगानगर-हरिद्वार इंटरसिटी ट्रेन का इंजन फतूही रेलवे स्टेशन के पास, रेल पटरियों पर अचानक सांड के आगे आ जाने से फैल हो गया।
श्री गंगानगर रेलवे प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए फेल हुए इंजन को श्रीगंगानगर लाया गया व दूसरे इंजन के साथ ट्रेन को पुनः हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। इस घटनाक्रम की वजह से अन्य गाड़ियां जो इस ट्रैक से होकर जानी थी,वह भी देरी से रवाना हुई।
-विज्ञा.-