आने वाले पांच दिनों में भारत में मौसम का हाल कैसा रहेगा, इसे लेकर भारत मौसम विभाग ने फोरकास्ट रिपोर्ट निकाल दी है। किसी राज्य में भारी बारिश तो कहीं बिजली व धूल भरी हवाओं के चलने के बारे में बताया गया।
29 अप्रैल के मौसम का अपडेट

भारत में 29 अप्रैल को मौसम कैसा रहेगा, अलग-अलग रंगो से उसे भारत के नक़्शे में दर्शाया गया है ( फोटो साभार – मौसम विभाग वेबसाइट)
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना बताई गयी है।
उत्तराखंड में बर्फ़बारी के साथ बिजली हो सकती है।
राजस्थान के कई इलाकों में बर्फ़बारी, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश, विदर्भा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्रप्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, अंदरूनी कर्नाटका, केरल और माहे में बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी हवाओं के चलने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, गिलगित, बल्तिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, वेस्ट मध्यप्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, कोंकण, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में बिजली कड़कने के बारे में बताया गया है।
राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधियां चल सकती हैं।
30 अप्रैल के मौसम का अपडेट

भारत में 30 अप्रैल को मौसम कैसा रहेगा, अलग-अलग रंगो से उसे भारत के नक़्शे में दर्शाया गया है ( फोटो साभार – मौसम विभाग वेबसाइट)
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, तटीय आंध्रप्रदेश और यनम में भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फ़बारी और बिजली गिरने की बात कही गयी है। इसके साथ ही राजस्थान की कई जगहों पर आंधी-तूफान और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, गिलगित, बल्तिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, वेस्ट मध्यप्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, कोंकण, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में बिजली कड़कने के बारे में बताया गया है।
बता दें, हरे रंग का मतलब है चिंता की कोई बात नहीं, पीले रंग का मतलब है अपडेटेड रहें/देखते रहें, संतरी रंग का मतलब है सतर्क रहें व लाल रंग का मतलब चेतावनी है।

