फाल्गुन मेले में सात दिन में पहुंचेंगी छह ध्वजा यात्राएं : आज होगा श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ, फूलों की होली कल

सुदामा नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में इन दिनों फाल्गुन मेला चल रहा है। अगले सात दिन में मंदिर परिसर में छह ध्वजायात्राएं पहुंचेंगी। इसमें सैकंड़ों श्रद्धालुओं की भागदीरी रहेगी। श्रीगंगानगर शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल से भी इस बार श्रद्धालु बाबा श्याम की ध्वजाएं लेकर मंदिर में पहुंचेगे। मंदिर कैंपस में धार्मिक आयोजनों के दौरान ये लोग बाबा श्याम को धोक लगाएंगे तथा उन्हें ध्वजाएं अर्पित की जाएंगी।
एकादशी से शुरू होंगी ध्वजायात्राएं
ध्वजा यात्राएं तीन मार्च यानी एकादशी से शुरू होंगी। इस दिन विनोबा बस्ती और अग्रसेन नगर से दो अलग-अलग ध्वजा यात्राएं मंदिर परिसर पहुंचेंगी। इसके बाद चार मार्च को रीको इलाके के श्रद्धालु ध्वजाएं लेकर बाबा के दर्शन के लिए ध्वजायात्रा के रूप में पहुंचेंगे। पांच मार्च को नेतेवाला, पुरानी आबादी से दो ध्वाजायात्राओं के अलावा एक अन्य ध्वाजायात्रा मंदिर में पहुंचेगी।
आज होंगे श्री श्याम अखंड ज्योति के पाठ
मंदिर में बुधवार दोपहर डेढ बजे महिला मंडल मौरवी नंदन ध्वजायात्रा संघ की ओर से श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ किया जाएगा। इसके बाद गुरुवार को फूलों की होली खेली जाएगी। इसमें महिलाओं की भागदारी रहेगी। महिलाएं भजनों की धुन के बीच कान्हा के साथ फूलों की होली खेलेंगी। शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे से 17 घंटे का कीर्तन होगा वहीं शनिवार को सवामणी का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान बाबा का विशेष शृंगार किया जाएगा
हेम सिंह भाटी