श्रम विभाग का विशेष शिविर 3 व 4 जुलाई को
श्रीगंगानगर, 2 जुलाई। श्रम विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आवेदन, निस्तारण आदि विभिन्न कार्य ऑनलाईन निस्तारित किये जाते हैं। उपश्रम आयुक्त श्री अमरचंद ने बताया कि यदि कोई आवेदन किसी कारणवश निरस्त होता है, तो आवेदक द्वारा असंतुष्ट होकर ई-मित्रा के माध्यम से ऑनलाईन अपील की जाती है।
उन्होंने बताया कि इन अपील आवेदनों का निस्तारण करने हेतु संबंधित अपीलकर्ता को आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित होना होता है। जिले में शिक्षा कौशल, प्रसूति, टूलकिट आदि योजनाओं के लम्बित अपील आवेदन, जिनमें आवेदक उपस्थित नहीं हुए है, के निस्तारण के लिये श्रम विभाग की ओर से विशेष शिविर 3 व 4 जुलाई 2024 को पुरानी आबादी स्थित विभागीय कार्यालय में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि अपीलकर्ता की उपस्थिति एवं उपलब्ध दस्तावेजों के अध्ययन पर अपील का निस्तारण किया जायेगा। उपस्थिति हेतु यह अंतिम अवसर है। शिविर उपरांत इन अपील आवेदनों पर कोई कार्यवाही संभव नहीं होगी।