आज पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री *माननीय श्री सचिन पायलट जी से उनके निवास पर भामाशाह ओम बिश्नोई जी ने शिष्टाचार मुलाकात की,* इस दौरान इलाके की समस्या किसानों के पानी की समस्या के बारे में बताया व ईलाके में बढ़ रही नशावृति से नोजवान नशे के आदि हो रहे है, इस पर सख्ती से अंकुश लगना चाहिए। एवं संबंधित प्रमुख जनसमस्याओ के बारे में अवगत करवाया।।