बुजुर्गों-दिव्यांग एवं बीमार यात्रियाें काे मिलेगी सुविधा: रेलवे स्टेशन पर पहली लिफ्ट लग रही, 2 माह में काम पूरा
बुजुर्गों, दिव्यांग एवं बीमार यात्रियाें की सुविधा के लिए यहां पहली बार प्लेटफार्म नंबर एक के पास लिफ्ट लगाई जा रही है। यहां करीब 15 दिन से लिफ्ट के लिए काम चल रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने लिफ्ट निर्माण का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन से जिले और समीपवर्ती इलाकाें के हजारों लोग दिल्ली, हरिद्वार सहित हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र के लिए सफर करते हैं। इन ट्रेनाें में सफर के लिए यात्रियाें काे प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर दाे व तीन तक फुटब्रिज से हाेकर जाना पड़ता है। इससे उन्हें खासकर बुजुर्गों, दिव्यांग एवं बीमार यात्रियाें काे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिफ्ट का संचालन शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा लाभ बीमार और बुजुर्ग लोगों को मिलेगा।
निर्माण से जुड़े अभियंताओं ने बताया कि लिफ्ट की आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है। इसके बाद बिजली से संबंधित काम हाेगा। यह काम पूरा होते ही लिफ्ट मशीन सेट कर दी जाएगी। इसमें अभी दो माह का समय और लग सकता है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक लगेज के साथ आने जाने में बहुत परेशानी होती है। यात्रियों की लंबे समय से मांग थी कि प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाई जाए। फिलहाल प्लेटफार्म नं. एक पर लिफ्ट लगाई जा रही है।
32 लाख रुपए से अधिक की लागत से लग रही यह लिफ्ट मशीन रूम के बिना 1360 किलोग्राम/15 यात्री लिफ्ट वाली हाेगी। इसके शुरू होने के बाद प्लेटफार्म नं. 2 पर भी लिफ्ट लगेगी।