राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें सरकारी लाभों से वंचित किया जाना चाहिए. कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय दौरे पर रविवार (14 जुलाई) को पाली पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिला परिषद में बैठक की. इसके बाद उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा दावा किया.
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि “राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर इस बात पर गंभीर चर्चा चल रही है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए. जिन लोगों के तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें सरकारी लाभों से वंचित किया जाना चाहिए. जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है.”
बजट पर की बात
कैबिनेट मंत्री ने राजस्थान सरकार के बजट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि “प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए ही यह बजट बनाया गया है. सरकार ने बजट में जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. खर्रा ने कहा कि बीजेपी केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें हर हाल में पूरा करने का संकल्प लेती है.”
उन्होंने कहा कि “सत्ता में आने से पहले पार्टी की ओर से जो संकल्प पत्र जारी किया गया था, उसके अनुसार सभी विभागों को निर्देश भी दिए गए हैं. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. जनता से किए गए हर वादे को समय पर पूरा किया जाएगा.”
जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की जरूरत- जोगाराम पटेल
वहीं जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि “इस विषय पर विभिन्न लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. इस बारे में सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है. यह सच है कि जनसंख्या में असंतुलन है और इस पर चर्चा की जरूरत है. देश और प्रदेश के कल्याण के लिए जनसंख्या संतुलन जरूरी है.”