भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नया अपडेट जारी किया है. नए डाटा के मुताबिक, 2000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था. रिजर्व बैंक ने कहा था कि 2000 रुपये के नोट को बैंक में 30 सितंबर तक जमा कराना होगा. हालांकि इस बीच 2000 रुपये के नोटों को चलन में रखा जाएगा. कोई भी दुकानदार या भी कोई अन्य इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता है.
2000 रुपये के नोट का 7 फीसदी हिस्सा अभी भी बाजार में …
रिजर्व बैंक की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल प्राइस 3.32 लाख करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे, जो कुल 2000 रुपये के नोट का 7 फीसदी हिस्सा है.
