श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया चक का लोकार्पण किया। इस विद्यालय के निर्माण पर 61 लाख रुपए की लागत आई है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्मित इस विद्यालय के लोकार्पण से आसपास के विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार शिक्षा, स्कूल और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने वर्ष 2023-24 के बजट को शिक्षा, विद्यार्थियों और रोजगार पर केंद्रित होने का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक स्कूल क्रमोन्नत हुए हैं। नए विद्यालय खोले गए हैं और बड़ी संख्या में कॉलेज भी बने हैं। श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज शुरू होने का जिक्र करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से शिक्षा के विस्तार के लिए गहलोत सरकार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि बालिका छात्रा को बढ़ावा देने के लिए भी नजदीकी स्थानों पर स्कूल और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।
बजट में वेद, संस्कृत और आयुष से संबंधित शिक्षण संस्थान शुरू करने का उल्लेख करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना कार्य वर्तमान सरकार ने किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। इसका फायदा जिले भर के विद्यार्थियों को हुआ है। ना केवल उन्हें पढ़ाई के लिए उच्चतम सुविधाएं जिले में ही प्राप्त हो रही हैं बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी पहले से अधिक मिले हैं।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने भी सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी जब तक भविष्य को मध्यनजर रखते हुए पूरी लगन से मेहनत नहीं करेंगे, तब तक सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ लिखकर अपने समाज, अभिभावक, जिले और देश का नाम रोशन करें।
इस पर सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री अरविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन श्री प्रमोद कामरा ने किया।