जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 जुलाई को
श्रीगंगानगर, 4 जुलाई। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 13 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय अंडर-23 वर्ग के छात्रा-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता महाराजा गंगासिंह स्टेडियम श्रीगंगानगर के खेल मैदान में 13 जुलाई 2024 को प्रातः 7 बजे शुरू की जाएगी।
जिला एथलेक्टिस संघ के सचिव श्री परविन्दर जीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए (उनकी जन्म तिथि 29.9.2001 से 28.9.2008 तक) एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूआईडी साथ लाना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में मापदण्ड पूरा करने वाले खिलाड़ियों को राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु झुंझुनू 27 व 28 जुलाई 2024 को भेजा जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी (एन्ट्री प्रपत्र भर जमा करवाना) व्यक्तिगत रूप संघ के कार्यालय श्रीगंगानगर में 12 जुलाई 2024 तक श्री स्पोर्टस श्रीगंगानगर के उपर मल्टीपर्पज स्कूल के सामने की जायेगी। अपने इवेन्ट की एन्ट्री करवाकर चेस्ट नम्बर प्राप्त करे।