जिला कलक्टर ने किया उपतहसील हिन्दुमलकोट और जीएसएस का निरीक्षण
श्रीगंगानगर, 15 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने सोमवार को उपतहसील हिन्दुमलकोट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के जीएसएस का भी अवलोकन कर कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपतहसील हिन्दुमलकोट के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा कार्यालय भवन और रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। स्टाफ से कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए उन्होंने ई-फाईलिंग के माध्यम से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी कार्मिक सुबह निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे। प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करते हुए आमजन को राहत दी जाये।
इसके पश्चात उन्होंने विद्युत विभाग के जीएसएस का भी अवलोकन करते हुए स्टाफ को विद्युत वितरण संबंधी आवश्यक सूचनाएं संधारित करने के निर्देश दिये। सघन पौधारोपण अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आमजन को भी अभियान से जोड़ते हुए लगाये गये पौधों की सार-संभाल सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री गिरधारी लाल सहित अन्य मौजूद रहे।