इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन देने की शुरुआत आज से हो रही है। जिला मुख्यालय अनूपगढ़, सूरतगढ़ और जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में तीन जगह शिविर लगाया जाएगा । श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर तीन और ब्लॉक स्तर पर एक-एक शिविर लगाया जाएगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक के अनुसार पहले दिन चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ में शिविर लगाकर फोन वितरित किए जाएंगे। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर तीन शिविर गोदारा कॉलेज, कंगन पैलेस और पंचायत समिति में शिविर लगेंगे।
पात्र परिवार की महिला मुखिया, कक्षा 9 से स्नातकोत्तर बालिकाएं, विधवा, एकल नारी, पेंशन तक अध्ययनरत प्राप्त करने वाली महिला, मनरेगा में 100 कार्य दिवस व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया को पहले चरण में फोन मिल रहा है। पहले चरण में जिले में 77898 महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित होगा।
ये दस्तावेज साथ लाने होंगे
जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल शाक्य ने बताया कि चयनित लाभार्थी को सूचना देकर शिविर में बुलाया जाएगा। स्मार्ट फोन वितरण शिविरों में बुलाए जाने वाले लाभार्थियों को अपने साथ स्वयं का जन आधार कार्ड, स्वयं की फोटो, पैन कार्ड, विधवा को पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र या एकल नारी को पेंशन पीपीओ आदेश, विद्यार्थी छात्राओं को अपने शिक्षण संस्थान की ओर से जारी किया ओं को पहचान-पत्र आदि दस्तावेज लाने होंगे।