विद्युत ऊर्जा का भविष्य है सोलर एनर्जीः जिला कलक्टर
ग्राम पंचायत नेतेवाला में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’’ कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर, 27 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के कार्यक्रम ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर रेट ऑफ दी 2047’’ का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत नेतेवाला में किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि सोलर एनर्जी विद्युत ऊर्जा का भविष्य है। इसलिये अधिक से अधिक आमजन सोलर एनर्जी को अपनाने के लिये आगे आएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिस तरह से कोयले का संकट है, उसके मद्देनजर सोलर ऊर्जा का बेहतर विकल्प है। राजस्थान में सोलर एनर्जी की प्रचुर संभावनाएं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देश की बड़ी सोलर एनर्जी कम्पनियां राजस्थान में निवेश कर रही हैं। आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं में बिजली का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गंगानगर में भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन ने लगातार काम करते हुए 24 घंटों में विद्युत आपूर्ति शुरू की। यह टीम भावना की वजह से ही संभव हो पाया। बिजली बचाने के साथ-साथ उन्होंने बिजली चोरी रोकने की भी आवश्यकता जताते हुए कहा कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में किसानों को मुफ्त बिजली देने का जिक्र करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना से छोटे किसानों को बहुत फायदा हुआ है, इसलिए अधिकाधिक किसान इससे लाभान्वित हों।
जिले में विद्युत कनेक्शन से वंचित स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अगले दो महीनों में विद्युत आपूर्ति शुरू करने की बात पर विद्युत विभाग के एसई श्री एलएस मान ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस कार्य को पूर्ण करने के प्रयास रहेंगे। क्रार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से केन्द्र और राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार का फोकस अब हर गांव, ढ़ाणी और घरों तक बिजली पहुंचाने का है।
इससे पूर्व श्री मान ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी ग्राम विकास योजना में 9.07 करोड़, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास योजना में 42.50 करोड़,
सौभाग्य योजना में 5 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रा के 5969 बीपीएल परिवारों और 18 हजार 765 एपीएल परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आईपीडीएस योजना के अंतर्गत 70 करोड़ की लागत से जिले के सभी 10 शहरी क्षेत्रों की लगभग 5.5 लाख आबादी को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई गई है। इसी क्रम में आरडीएसएस योजना के तहत 259.71 करोड़ की लागत से 33/11 किवी के 35 नये सब स्टेशन और 254 नये कृषि फीडरों की स्थापना तथा स्थापित विद्युत तंत्रा का सुदृढीकरण किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जबकि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थी श्री अमित ढाका ने ढाकावाली ढ़ाणी में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाये जाने पर केन्द्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता ताखर और पंचायत समिति डायरेक्टर श्री विनोद ताखर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम पंचायत भवन पहुंचने पर जिला कलक्टर ने सरपंच और डायरेक्टर ताखर दम्पति की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान आजादी के बाद विद्युतीकरण के क्षेत्रा में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी वीडियों के माध्यम से उपस्थित जनों को दी गई। इस अवसर पर श्री विनोद शर्मा, श्री रविन्द्र शर्मा ने भी संबोधन किया जबकि इस अवसर पर विद्युत विभाग के एक्सईन सिटी श्री वसीम इकबाल परिहार, ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामीण सहित विद्युत विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
विज्ञापन