भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट लेने हैं, वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने हैं.
चौथे दिन स्टम्प्स के समय तेगनारायण चन्द्रपॉल 24 और जरमैन ब्लैकवुड 20 रन पर नाबाद लौटे. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 28 और किर्क मैकेंजी 00 पर पवेलियन लौटे. दोनों को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया.
https://twitter.com/windiescricket/status/1683243007712043008?s=20
इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 179 रन बनाकर घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला. भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा.
रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जबकि ईशान किशन 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं ईशान के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियल और जोमेल वरिकन को 1-1 कामयाबी मिली.
वहीं, इससे पहले भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.