सिरसा, 10 मार्च। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के सिरसा जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा की अनुशंसा पर ऐलनाबाद निवासी सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा को संगठन के प्रति समर्पण, कर्मठता, लग्न एवं मेहनत को देखते हुए सिरसा जिला के ऐलनाबाद विधानसभा के प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है ।
सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा ने अपनी नियुक्ति पर ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा एवं जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि जो भरोसा संगठन ने उनके ऊपर किया है उस भरोसे से बढ़कर कार्य करने का प्रण लिया।
नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी को सिरसा जिला के सक्रिय सदस्यों एवं पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके ऐलनाबाद विधानसभा में संगठन की विधानसभा सामान्य, महिला एवं युवा विंग अरूट सेना की टीमों का गठन करना होगा।
ऐलनाबाद विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति का ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, पंजाब प्रदेश अरूट सेना के सेनानायक अंकुश फुटेला, पंजाब प्रदेश प्रभारी सूर्यवंशी अमित कपूर, राजस्थान प्रभारी सूर्यवंशी सुमित सुखीजा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़, जिला सेनानायक सूर्यवंशी राजन ग्रोवर, जिला प्रभारी सूर्यवंशी अतुल ढींगड़ा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी भवनेश ग्रोवर, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी नरेंद्र भटेजा, जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती नमिता सेठी, जिला सेनानायक जितेंद्र जसूजा, जिला अध्यक्ष सतीश अरोड़ा, जिला अध्यक्ष बाबू लाल शोकरा (अरोड़ा), जिला प्रभारी सूर्यवंशी राजेश ठकराल, जिला सेनानायक सूर्यवंशी अमन डोडा, जिला महिला अध्यक्षा पार्षद पूजा लूथरा सचदेवा, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी हरबंस लाल खन्ना, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी मनोज नारंग, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी डॉ हरीश रहेजा, सूर्यवंशी हरिओम सहगल, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी राजेश सिडाना, विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा महिला अध्यक्षा श्रीमती शिमला मेहंदीरत्ता, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी कुलदीप कटारिया, , विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी सुनील मेहंदीरत्ता, विधानसभा महिला अध्यक्षा श्रीमती नीलम मैहता, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी मनोहर लाल सचदेवा, विधानसभा प्रभारी सूर्यवंशी अनिल गक्खड़, विधानसभा अरूट सेना सेनानायक सूर्यवंशी अशोक कुक्कड़, विधानसभा मुख्य सलाहकार भीष्म ठक्कर, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी नरेश खुराना, महिला विधानसभा अध्यक्षा सूर्यवंशी अचला ढींगड़ा, सूर्यवंशी सुभाष मेंहदीरत्ता, सूर्यवंशी अशोक बाघला, सूर्यवंशी संजय भ्याना, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा ने नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।