इन्टर्नशिप नहीं करने पर बेरोजगारी भत्ता बंद हो सकता है
7 सितम्बर तक ज्वाईनिंग अपलोड करें
श्रीगंगानगर, 2 सितम्बर 2022
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के तहत आशार्थियों को विभाग आवंटन हो जाने के उपरान्त नियमानुयार 15 दिवस में इन्टर्नशिप हेतु कार्यग्रहण कर अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट अपनी एसएसओ आईडी से अपलोड करनी होती है। ज्वाइन नहीं करने पर नियमानुसार बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कार्यालय द्वारा 6 अगस्त 2022 को इन्टर्नशिप करने हेतु विभाग आवंटन कर आशार्थियों को सम्बन्धित कार्यालय में उपस्थिती दर्ज करवा कर 15 दिवस की समयावधि में अपनी ज्योईनिंग रिर्पोट विभाग के पार्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिये गये थे, लेकिन आज दिनांक तक कुछ आशार्थियों द्वारा विभाग आवंटन के 15 दिवस उपरान्त भी अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई है। आशार्थियों को बार-बार मैसेज द्वारा ज्वाइनिंग रिपोर्ट अपलोड करने हेतु सूचित किया जा चुका है। जिन आशार्थियों द्वारा 15 दिवस में कार्यग्रहण कर लिया गया था व अभी तक अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट अपलोड नहीं की है, उन्हें अन्तिम अवसर देते हुये 07 सितम्बर 2022 तक अपलोड करने हेतु निर्देशित किया जाता हैं। उसके पश्चात यह मानते हुये कि उनके द्वारा कार्यग्रहण नहीं किया गया है, बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जावेगा