हेम सिंह भाटी (संवाददाता)
पोलिटिकल क्रियेशन हाउस, श्री गंगानगर
जोधपुर
सोशल मीडिया पर बदमाश और गैंगस्टर को फॉलो करने वालों की अब खैर नहीं है। जोधपुर की पुलिस इन दिनों उन सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है ,जो इन्हें फॉलो करते हैं और बदमाशों का महिमामंडन करते हैं। इसी का नतीजा है कि पुलिस ने अब तक 1000 से अधिक युवाओं को पाबंद किया है।
यह लोग सोशल मीडिया पर कई गैंग और इससे जुड़े बदमाशों को फॉलो कर रहे थे। इन बदमाशों का महिमामंडन भी कर रहे थे। इसके चलते 100 युवाओं को जेल की हवा भी खानी पड़ी है, इनमें 200 युवाओं को कोर्ट से पाबंद करवाया है। जबकि 100 से अधिक युवाओं को गैंगस्टर से संपर्क रखने को लेकर गिरफ्तार भी किया गया है। जबकि लगभग 800 युवाओं को पुलिस ने थाने बुलाकर बदमाशों को फॉलो नहीं करने की हिदायत भी दी।
इसके साथ ही इनके पेरेंट्स को भी बुलाकर समझाइश की गई। फॉलो करने वालों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। इनको पेरेंट्स के साथ बिठाकर समझाया गया।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि,” सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। ऐसे अकाउंट पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट और वेस्ट में अब तक 1000 से अधिक युवकों को पाबंद किया जा चुका है।”
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोई भी बदमाशों को फॉलो नहीं करें। बदमाश किसी भी तरह से फॉलो करने के लायक नहीं होते हैं ,जो भी युवा बदमाश या गैंगस्टर को फॉलो कर रहे हैं ,वह उन्हें तुरंत ही अनफॉलो करें अन्यथा उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी।