विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई 18 जुलाई को
श्रीगंगानगर, 16 जुलाई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा श्रीगंगानगर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं, शिकायतों एवं परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु कार्यालय अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्रीगंगानगर के मीटिंग हॉल 18 जुलाई 2024 को प्रातः 11 से 3 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा।
अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्री एल.एस मान ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों, परिवेदनाओं का निस्तारण शीघ्रता से किया जायेगा। आमजन जनसुवाई कार्यक्रम का लाभ लेवें।