बवेजा ने बताया कि नहर में अब पानी की अवाक पर्याप्त मात्रा में हाे रही है। साथ ही सैंपल जांच में पानी ठीक बताया गया है। इसलिए मुख्य हैड वर्क्स व नाथांवाला हैडवर्क्स की डिग्गियाें में भी पानी का भंडारण किया जा रहा है। इसलिए गुरुवार से शहर में पेयजल सप्लाई नहरबंदी से पहले वाले पुराने समय (सुबह, दाेपहर व शाम) अनुसार नियमित रूप से दी जाएगी। इसके लिए सभी अभियंताओें काे निर्देश दिए जा चुके हैं। गुरुवार से शहर प्रथम, द्वितीय और तृतीय में पानी की सप्लाई पुराने समय पर ही दी जाएगी। सहायक अभियंता रुपेश कुमार बिश्नाेई ने बताया कि गुरुवार काे यदि किसी एरिया में पावर कट नहीं लगा ताे इंदिरा वाटिका पंप हाउस से जुड़े पूरे एरिया में सप्लाई नहरबंदी से पहले वाले समय पर दी जाएगी। एलएंडटी की तरफ से भी अपनी सभी सप्लाई नियमित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसके चलते चहल चाैक सहित डीएमए 34, 36,37 व 38 में बुधवार काे दिन में अतिरिक्त सप्लाई दी गई।
नहर में पानी आने के साथ ही शहर की पेयजल व्यवस्था अब पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियाें के मुताबिक मंगलवार रात काे आंधी के बाद शहर के कई इलाकाें में लाइट नहीं थी। इस कारण बुधवार सुबह की सप्लाई कुछ देरी से हाे पाई। लेकिन शाम की सप्लाई अधिकांश इलाकाें में समय पर दी गई। विभाग के सिटी एक्सईएन रवि बवेजा ने बताया कि सुबह लाइट नहीं हाेने के कारण 4 बजे वाली सप्लाई 6 बजे व 6 बजे वाली सप्लाई सुबह 8 बजे दी गई। इसके बाद दिन में सभी सप्लाई तय समय पर दी गईं।
शहर में 14 इंच मुख्य पाइपलाइन टूटी, सेतिया काॅलाेनी में देरी से हो पाई पानी की सप्लाई रामलीला मैदान पंप हाउस से बसंती चाैक के पास वाले ओवर हैड टैंक काे सप्लाई देने वाली 14 इंच की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। बुधवार सुबह निजी कंपनी के फाइबर कार्य के चलते बाेकी लगने से यह पाइपलाइन टूटी, जिससे हजाराें लीटर पानी व्यर्थ बह गया। इस कारण बसंती चाैक व आसपास के एरिया की सप्लाई प्रभावित हुई। सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एश्वर्य मिश्रा व कनिष्ठ अभियंता अशाेक कुमार ने सुबह 11 बजे माैके पर पहुंचकर पाइपलाइन ठीक करवाने का काम शुरू करवाया।
शाम करीब 7 बजे पाइपलाइन ठीक करने के बाद सेतिया काॅलाेनी व प्रेम नगर एरिया में पेयजल सप्लाई दी जा सकी। मंगलवार रात काे आई आंधी के बाद शहर के बाहरी इलाकाें में आधी रात के बाद विद्युत सप्लाई बंद रही। इस कारण बुधवार सुबह के समय पानी सप्लाई नहीं हाे पाया। इस कारण जलदाय विभाग ने 9 स्थानाें पर 15 टैंकर पानी पहुंचाकर राहत दी।