
वह फिल्मी दुनिया में आए और आते ही छा गए. उन्होंने पर्दे के पीछे से अपनी काबिलियत इस कदर दिखाई कि लोग उनके मुरीद हो गए. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अजय देवगन के भाई अनिल देवगन की, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पांच अक्टूबर 2020 के दिन अनिल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं.
फिल्मों से नहीं था कोई नाता
अनिल देवगन का जन्म 27 जून 1969 के दिन मुंबई में हुआ था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनिल का फिल्मों से कोई नाता नहीं था. दरअसल, जब उनके अंकल वीरू देवगन ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा तो अनिल भी किस्मत आजमाने के लिए इस विधा में आ गए. बता दें कि प्रेम प्रकाश देवगन के बेटे अनिल देवगन की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई थी.

बचपन से ही गढ़ते थे कहानियां
अनिल भले ही फिल्मी दुनिया में काफी देर से पहुंचे, लेकिन वह बचपन से ही कहानियां गढ़ने में माहिर थे और उन्हें बेहद दिलचस्प अंदाज में पेश करते थे. इसके अलावा वह संगीत प्रेमी भी थे. साथ ही, तबला वादक और मार्शल आर्ट के हुनर से भी लबरेज थे. नई दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से 1989 के दौरान अनिल ने ग्रैजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने अजय देवगन के कहने पर सिनेमा की दुनिया में कदम रख दिया.
