एक तरफ राजे का शक्ति प्रदर्शन, दूसरी तरफ: भाजयुमो का विधानसभा घेराव

जयपुर। भाजपा में एक बार फिर गुटबाजी का आलम देखने को मिल रहा है। एक तरफ 4 मार्च को जहां जयपुर में भाजयुमो का विधानसभा घेराव है, वहीं दूसरी तरफ इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन के बहाने सालासर बालाजी में शक्ति प्रदर्शन करेगी। विधानसभा घेराव कार्यक्रम के चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सभी विधायकों को जयपुर में रहने के लिए कहा है। ऐसे में संगठन ने नजरें जमा दी है कि राजे के कार्यक्रम में कौन कौन जाएगा।
राजे के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, युनूस खान, प्रताप सिंह सिंघवी सहित कई नेता जुटे हुए हैं। इस दिन एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर विधानसभा घेराव में भी ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए खुद पूनियां ने कमान संभाली है। ऐसे में कार्यकर्ता भी पसोपेश में हैं कि कहां जाएं ? मंगलवार शाम हुई विधायक दल की बैठक में पूनियां ने सभी विधायकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर में हो रहे विधानसभा घेराव में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। पूनियां के इन निर्देशों को राजे के शक्ति प्रदर्शन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
पूनियां रोजाना ले रहे हैं बैठक
विधानसभा घेराव को यादगार बनाने के लिए खुद पूनियां ने कमान संभाली है। वे रोजाना बैठकें ले रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जा सके। सभी मोर्चा के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को भी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदर्शन जयपुर में है, ऐसे में जयपुर शहर भाजपा का भी भीड़ लाने में अहम रोल रहेगा। मोर्चा स्तर पर भी बैठकें हो रही हैं और पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी जा रही है।