जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रेश।
खराब मौसम बना हादसे की वज़ह
4 मई 2023 गुरुवार
सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे।अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना पहाड़ी जिले के मारवाह इलाके में हुई। सेना के अधिकारियों ने कहा कि पायलट और सह-पायलट को घायल हालत में बचा लिया गया, लेकिन वे सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने पहले कहा था कि विमान में तीन लोग सवार थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
किश्तवाड़ में हेलिकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है हालांकि, बताया जा रहा है कि इसके पीछे की एक वजह मौसम हो सकता है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बीते कई दिनों से बादल छाए हुए हैं।