मतदान जागरूकता हेतु विद्यार्थियों ने निकाली रैलियॉं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप के दिशा-निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अन्तर्गत जिले में विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा जिले के राजकीय/निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के 436 विद्यालयों के 43567 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक विभिन्न नारों, पोस्टर्स व बैनर्स आदि के माध्यम से 25 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।