लंबे समय तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए इंजन की भूमिका निभाने वाले चीन को पहले डिफ्लेशन की चुनौती परेशान कर रही थी. अभी डिफ्लेशन से पार पाने का रास्ता भी नहीं मिला था कि बेरोजगारी ने चिंताएं बढ़ा दी है.

एक ताजी रिपोर्ट बताती है कि हाल के समय में हर महीने बेरोजगारी नया रिकॉर्ड बना रही है. जून महीने के आंकड़े बताते हैं कि चीन में 16 से 24 साल के हर 100 युवाओं में करीब 21 लोगों के पास काम नहीं है. इस एज ग्रुप में बेरोजगारी की दर जून महीने के दौरान बढ़कर 21.3 फीसदी पर पहुंच गई.
युवाओं की बेरोजगारी
16 से 24 साल के युवाओं के मामले में बेरोजगारी अभी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है. इससे पता चलता है कि वैसे युवाओं को नौकरी मिलने में परेशानी हो रही है, जिनके पास या तो अनुभव नहीं है या कम है. मतलब चीन के युवाओं के लिए पहली या दूसरी-तीसरी नौकरी खोज पाना अभी टेढ़ी खीर हो गई है. इस साल और पीछे जाकर देखें तो पता चलता है कि जनवरी से ही हर महीने इस एज ग्रुप में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है.
बेरोजगारी की दर रिकॉर्ड स्तर पर
हाल ही में चीन में सरकार को भी बेरोजगारी के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. चीन ने बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं की बेरोजगारी के आंकड़े बताने वाली रिपोर्ट का प्रकाशन बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि जून में युवाओं की बेरोजगारी की दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने के बाद सरकार ने शर्मिंदगी छिपाने के लिए यह कदम उठाया है.
