भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर पंजाब आने वाली है. आज 9 मार्च को उनका पंजाब दौरे पर आज अमृतसर दौरे के दौरान राष्ट्रपति श्री हरमंदिर साहिब जी में माथा टेकेंगी और जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ के भी दर्शन करेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा बड़े जोर-शोर से तैयारियों की जा रही है. उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के साथ पंजाब पुलिस विभाग की कई बैठकें भी हो चुकी हैं.
राष्ट्रपति का पहला पंजाब दौरा
द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं. जिन्होंने बीते साल जुलाई महीने में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की थी. उनके अमृतसर दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों को इसके लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गठित की जाएगी, जो हर समय राष्ट्रपति मुर्मू के पास रहेगी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमों के साथ भी कोऑर्डिनेट किया जा रहा है. वही राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अमृतसर की सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती कर दी गई है. जगह-जगह नाके भी लगाए गए, हर आने-जाने वाहनों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
गृह मंत्री शाह भी आने वाले है पंजाब
मार्च महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अमृतसर आने वाले है. शाह यहां से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की शुरुआत करने वाले है. पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने के लिए और उनके अंदर जागरुकता लाने के लिए ‘नशा मुक्ति यात्रा’ निकाली जाएगी. यह यात्रा पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों के शहरों और गांवों से होकर गुजरेगी. वही आपको बता दें कि बीते गुरुवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात में पंजाब की कानून व्यवस्था और आने पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन्स को लेकर बातचीत की गई थी.