’राज्य सरकार बजट 2024-25’
’युवाओं को नौकरी, कौशल विकास से रोजगार के अवसर और खेलों में भी सौगात’
श्रीगंगानगर, 16 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया परिवर्तित बजट 2024-25 ऐतिहासिक बजट है, जो जन अपेक्षाओं को पूरा करने वाला साबित होगा। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सडक, विद्युत जैसी आमजन की सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है। विशेषकर प्रदेश की युवा पीढी को इस बजट में एक लाख नौकरी देने, तकनीकी शिक्षा को सुदृढ करने जैसी घोषणाएं की गई है।
’संभावनाओं से भरा बजट’
राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए परिवर्तित बजट 2024-25 में सभी वर्गों व क्षेत्रों के विकास एवं उन्नयन को समावेशित किया गया है। खासकर प्रदेश के युवाओं को बजट में विशेष सौगातें दी गई है जो युवाओं के सपनों को साकार करने का काम करेगा। लोक कल्याणकारी बजट प्रस्तुत होने पर प्रदेश के युवाओं में खुशी व्याप्त है। युवाओं ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक बजट सभी जन भावनाओं पर खरा उतरने वाला बजट है। इसमें सभी क्षेत्रों व प्रदेश के हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। युवाओं ने कहा कि वर्ष 2024-25 में एक लाख नौकरियों की घोषणा की है यह सरकार का बहुत सराहनीय कदम है। इस ऐतिहासिक बजट से युवाओं में बडा जोश और उत्साह नजर आयेगा तथा 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों से युवाओं के सपनों को उडान मिलेगी। और जो कुलपति की जगह कुलगुरू का दर्जा दिया गया है, उससे हमें अपनी सस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा।
’कौशल विकास से हुनरमंद बनेगे युवा, मिलेंगे रोजगार अवसर’
सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में स्किल अपग्रेडेशन के साथ ही 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर दिये जाने से राज्य में बेरोजगारी का आलम छाया हुआ था। उस पर अंकुश लगेगा, साथ ही युवा एआई आधारित काउसिंलिग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ इन्टर्नशिप प्रोग्राम भी संचालित किये जायेंगे ताकि युवाओं को अच्छी स्किल के साथ-साथ अच्छा काम करने का अनुभव भी मिल सकेगा। युवाओं ने कहा कि इसमे चयनित युवाओ को देश/विदेश में खेलकूद कार्यक्रम, ऐतिहासिक स्थलों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारको, राज्य में संचालित विशेष सदर्भ कक्षों, बैक, डाकघर, म्यूजियम आदि स्थलों की यात्रा एवं विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी भी मिलेगी। स्टेट स्क्लि पॉलोसी के तहत युवाओं की कौशल क्षमता का विकास कर एम्पलोएबल बनाया जा सकेगा ताकि युवा नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने की विचार धारा पर अमल कर सके और अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा सके। इसके लिए सरकार द्वारा अटल प्रन्योरशिप प्रोग्राम चलाए जाने की घोषणा की है तथा ऐसे युवाओं के लिए देश विदेश के उत्कृष्ट सीईओ की मेंटरशिप उपलब्ध कराने के साथ साथ इनको आउटरिच एक्सपोजर के अवसर प्रदान करेगी ताकि युवा व्यवसाय ब्लागर्स से सम्पर्क कर सके। उद्यम के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके।
’खेल और युवा दोनों को बढ़ावा’
सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को तलाशने के लिए सरकार द्वारा इस बजट में महाराणा प्रताप स्पोटर्स यूनिवर्सिटी तथा संभाग स्तर पर स्पोटर्स कॉलेज एवं खेलों राजस्थान यूथ गेम्स जैसी घोषणाओं से युवाओं के टेलेंट को सामने लाकर उनको नई उडान देने का प्रयास किया गया है।
’तकनीकी प्रोत्साहन से समय के साथ मिलाएंगे कदम’
विधार्थी जो 8वी, 10वी व 12वी की बोर्ड परिक्षाओं में राज्य व जिला स्तरीय मैरिट आने वाले 33 हजार विद्यार्थियों को तीन साल की अवधि के लिए निःशुल्क इंटरनेट के साथ टेबलेट दिए जाने की घोषणा से पढने वाले विद्यार्थियों में अलग प्रकार का जूनुन आ गया है। बच्चों में पढने की एक अलग ही उमंग पैदा हो गई है, जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति कमजोर है मोबाइल या टेबलेट खरीद पाने में असमर्थ थे, उन बच्चों के लिए यह घोषणा मानो जीवन में पंख लगने के समान सिद्ध होगी।
’पेपर लीक माफिया पर कंसा सिकंजा’
विगत सरकार के कार्यकाल के दौरान गठित युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाले पेपर लीक जैसी घटनाओं की ना केवल रोकथाम की है बल्कि ऐसी घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध ठोक कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक गिरफ्तारियां की है जिससे मानो घर बैठे बेरोजगार युवाओं में जान फूंक दी है। इस प्रकार भजनलाल सरकार यह परिवर्तित बजट विकसित राजस्थान/ 2047 सर्वजन हिताय आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखकर बनाया गया है। यह परिवर्तित बजट आपणो अग्रणी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।