सूरतगढ़-हनुमानगढ़ के बीच जर्जर हो चुकी फोरलेन सड़क मार्ग का टोल वसूले जाने के विरोध में 25 जुलाई से चल रहा धरना प्रदर्शन रविवार को 13 वें दिन भी जारी है। इससे पूर्व शनिवार शाम को स्टेट हाईवे के एक्सईएन भीमसेन स्वामी ने धरनास्थल पर पहुंचकर वार्ता की जिसमें धरना दे रहे टैक्सी यूनियन ने मांग रखी कि इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए, 15 किलोमीटर के दायरे में वाहनों को टोल में छूट दी जाए और टोल नाके पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
कांग्रेस के युवा नेता अमित कड़वासरा, छात्र नेता रामू छिंपा, भाजपा के नरेंद्र घिंटाला, पार्षद छोटू पंडित, राजीव चौहान, राजेश बिश्नोई और टैक्सी यूनियन के राजू सिंह, विजय धारणीया, रामकुमार, राहुल बिश्नोई, राजू रामगढ़िया आदि ने एक्सईएन को अवगत करवाते हुए कहा कि टूटी सड़क से आए दिन हादसे हो रहे हैं, तो वाहनों का भी नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके इस सड़क का टोल वसूला जा रहा है जोकि नाजायज है। सूरतगढ़ के आसपास के पिकअप चालक और कैंटर चालक रोजाना सामान ढोते हैं। उन्हें बिना फास्टटेक के टोल देना पड़ रहा है।
इस पर एक्सईएन ने भरोसा दिलाया कि इस सड़क का 2 माह में पेचवर्क समेत अमरपुरा राठान के पास निर्माणाधीन पुल के दोनों और सर्विस रोड का निर्माण करवा दिया जाएगा। वहीं, टोल में छूट देने के मामले पर उन्होंने इस संबंध में टोल संचालकों से वार्ता करने की बात कही। यह बात सिरे नहीं चढ़ने से वार्ता विफल हो गई। इसके बाद एक्सईएन और टोल संचालकों ने सोमवार को एसडीएम की उपस्थिति में तीनों पक्षों की वार्ता करवाने पर सहमति जताई।
गौरतलब है कि करीब एक पखवाड़े पूर्व टोल संचालकों ने एक वाहन चालक से बदसलूकी करते हुए उससे मारपीट कर डाली थी। इसके विरोध में उतरे टैक्सी यूनियन ने 25 जुलाई को टोल प्लाजा पर धरना देते हुए धरना लगा दिया था और तब से अभी तक इस सड़क मार्ग पर टोल वसूली स्थगित चल रही है।