इलाके में रविवार को मौसम सामान्य रहने के बाद सोमवार सुबह एक बार फिर अचानक बदलाव आया। इस दौरान बादल गरजे और बूंदाबांदी हुई। मौसम में आचानक आए बदलाव का असर सुबह घरों से निकलने वाले लोगों पर दिखाई दिया।
सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदकर लौट रहे सब्जी वाले और किसान सड़कों पर भीगते दिखे। सुबह के समय की बस सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई वहीं कुछ लोग सड़कों पर शॉल ओढे और टोपी पहने भी दिखाई दिए।

देर रात हवा चलने के बाद बदलाव
इलाके का मौसम रविवार को साफ था लेकिन सोमवार देर रात तेज हवा चलने लगी। अल सुबह बादल गरजने और बिजली कड़कने के बाद हलकी बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऐसे में सुबह के समय सब्जी मंडी की ओर जाने वाले किसानों को कुछ समय तक रुकना पड़ा वहीं सब्जी मंडी में पहुंच चुके किसान भी बरसात से परेशान हुए। बरसात के चलते यहां खरीदारों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही। दूध बेचने के लिए निकले लोग सावधानी से वाहन चलाते नजर आए वहीं सुबह की बस सेवा में सवारियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही।
एक्सपर्ट्स ने इलाके में तीन अप्रैल से मौसम बदलाव की आशंका जताई थी। इस दौरान हलकी बूंदाबांदी और मौसम में ठंडक बढ़ने की संभावना जताई गई थी। अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।