प्रताप नगर में 7वें दिन भी पानी नहीं आया तो जेईएन ने 2 टैंकर पानी भेजा
शहर प्रथम के प्रताप नगर की गली नंबर 3 में रविवार काे 7वें दिन भी लाेगाें काे विभाग की पाइपलाइन से पानी नहीं मिला। इस पर एक्सईएन के निर्देश पर जेईएन हनुमान सिंह ने 2 टैंकराें से वहां पानी की आपूर्ति करवाई। अनुसूचित जाति छात्रावास में भी रविवार काे टैंकर से पानी सप्लाई दी गई। जेईएन ने बताया कि प्रताप नगर में करीब 30 साल पहले पानी की लाइन डाली गई थी। अब इसकी जांच कर समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
नहरबंदी के दाैरान एक दिन छाेड़कर पेयजल सप्लाई के शेड्यूल के कारण शहर में टेल पर बसी काॅलाेनियाें में पेयजल संकट गहराने लगा है। रविवार काे पुरानी आबादी के माेहरसिंह चाैक, लीला चाैक, धींगड़ा पार्क सहित कई इलाकाें में निर्धारित समय से आठ घंटे बाद भी सप्लाई न मिलने से लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा। माेहरसिंह चाैक व आसपास के इलाकाें से गुस्साए लाेगाें ने रात को विभाग के जेईएन हनुमान सिंह काे बंधक बना लिया। जेईएन उस समय धींगड़ा पार्क में ओवरहैड टैंक पर ड्यूटी दे रहे थे।
इसी प्रकार एसएसबी राेड स्थित शिवनगर में पानी नहीं आने की शिकायत पर सहायक अभियंता रुपेश बिश्नाेई एक टैंकर पानी लेकर माैके पर पहुंचे और लाेगाें काे पानी का वितरण करवाया। गुरुनानक बस्ती में दाे दिन की राहत के बाद रविवार काे फिर गली नंबर 7,8 व 9 में पानी नहीं पहुंचा। पार्षद प्रतिनिधि अरविंद ने सहायक अभियंता एश्वर्य मिश्रा काे समस्या से अवगत करवाया ताे उन्हाेंने रात तक टैंकर से पानी भिजवाने का भराेसा दिलवाया। एईएन ने बताया कि अतिरिक्त सप्लाई दी जा रही है। इधर पावनधाम मंदिर राेड के पास की काॅलाेनी में नगरपरिषद ने टैंकर से पानी पहुंचाया।
इसके बाद विभाग ने रात 11 बजे सप्लाई चालू कर दी तब लाेगाें का गुस्सा शांत हुआ। चहल चाैक पर व्यर्थ बह रहा पानी: इधर चहल चाैक के पास जलदाय विभाग की पाइप लाइन से पानी व्यर्थ बहने की शिकायत की गई है। पावर हाउस से थाेड़ा आगे बड़ी पाइपलाइन से पानी व्यर्थ बहने की शिकायत सहायक अभियंता रुपेश बिश्नाेई से भी की गई। राहगीर बलाेर सिंह ने बताया कि एक तरफ ताे जलदाय विभाग नहरबंदी के कारण एक दिन छाेड़कर पानी की सप्लाई दे रहा है।
सप्लाई का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक , लेकिन रात 11 बजे तक पानी नहीं आने से फैला रोष
पुरानी आबादी के लोगों ने बताया कि पेयजल सप्लाई का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक है, लेकिन 8 घंटे तक पानी नहीं आया। इस पर प्रभावित इलाके के लोगों ने मौके पर जाकर जेईएन से पानी चालू करने के लिए कहा। जेईएन ने पहले टैंक में पानी भरने और फिर सप्लाई देने की बात की। इस पर गुस्साए लोगों ने जेईएन पर जानबूझकर सप्लाई नहीं छोड़ने के आरोप लगाए। जेईएन हनुमान सिंह ने बताया कि ढींगड़ा पार्क ओवरहेड टैंक को भरने वाली मोटर शाम को खराब हो गई थी। इस कारण टैंक में समय से पानी नहीं भरा जा सका, जिससे सप्लाई देने में देरी हुई।
उन्होंने बताया कि रात 11 सप्लाई शुरू की गई है, जो सुबह 3 बजे तक चलेगी। वहीं, एक्सईएन रवि बवेजा ने बताया कि जेईएन को टैंक भरवा कर पुरानी आबादी में पेयजल सप्लाई देने के लिए वहां भेजा था। लेकिन 15–20 लोगों ने टंकी भरने से पहले ही सप्लाई छोड़ने का दबाव बनाया। इस कारण जेईएन व उनकी टीम को परेशानी हुई। इससे पूर्व विभाग ने दिन में टेल पर बसी काॅलाेनियाें में टैंकराें से पानी आपूर्ति देना शुरू कर दिया था। जेसीटी िमल के सामने प्रतापनगर व चक 3 ई छाेटी में रविवार काे टैंकराें से पानी की सप्लाई दी गई।
जलदाय विभाग के एक्सईएन रवि बवेजा ने बताया कि गर्मी के कारण कुछ मांग बढ़ी है। इस कारण टेल पर स्थित काॅलाेनियाें के आंशिक एरिया में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिली है। वहां अतिरिक्त समय सप्लाई देने के साथ टैंकराें से पानी पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकाें में तय समय पर पानी की सप्लाई के साथ ही लाेग माेटरें चला लेते हैं। इस कारण टेल के घराें में पानी नहीं पहुंच पाता।
चांडक ने जानी पानी की समस्या
इस बीच कांग्रेस नेता अशाेक चांडक ने रविवार सुबह प्रतापनगर व चमड़िया पट्टी एरिया में जाकर लाेगाें से पेयजल संबंधी समस्या जानी और समाधान का प्रयास किया। दाेनाें जगह उन्हाेंने टैंकराें से पानी की व्यवस्था करवाई। प्रताप नगर गली नं. 3 निवासी सुनील ने बताया कि सुबह अशाेक चांडक ने काॅलाेनी में आकर पानी की समस्या की जानकारी ली। इसके बाद उन्हाेंने फायर ब्रिगेड से पानी का बड़ा टैंकर मंगवाया, लेकिन रास्ता नहीं मिलने के कारण यह टैंकर काॅलाेनी तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद छाेटे टैंकराें से पानी पहुंचा।
इसी प्रकार पावन धाम राेड पर नशा मुक्ति केंद्र के पास की काॅलाेनी में जनवादी महिला समिति की संयुक्त सचिव अपराजिता सैनी के नेतृत्व में लाेगाें ने कई दिन से पानी नहीं आने की शिकायत नगरपरिषद में की। इस पर अशाेक चांडक ने माैके पर पहुंचकर लाेगाें से जनसुनवाई की और तुरंत ही फायर ब्रिगेड के टैंकर से पानी मंगवाकर वितरण करवाया।