22 अगस्त 1985 के दिन जन्मी देवोलीना भट्टाचार्य आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.बर्थडे स्पेशल में हम आपको देवोलीना की जिंदगी के चंद किस्सों रूबरू करा रहे हैं.
शुरुआत में करना पड़ा काफी संघर्ष
अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए देवोलिना मुंबई आ गई। लेकिन यहां आई तो उन्होनें बहुत संघर्ष किया, उन्होंने कई दिन तक बड़ा पाव खाकर अपने दिन बिताये।उनका परिवार बेहद गरीब था उनके पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी, उनकी मां स्राइजोफेनिया की शिकार थी। 3 भाई बहनों में देवोलीना सबसे बड़ी हैं।अब वो और उनका पूरा परिवार मुंबई में ही रहता है। वहीं अब देवोलिना करोड़ो की मालकिन भी हैं। अब वह काफी लैविश लाइफ जीती हैं।
डांस इंडिया डांस’ से हुई करियर की शुरुआत
देवोलीना भट्टाचार्जी टेलीविजन की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने एक शो से रातों-रात खूब सफलता पाई। देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से की थी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ में काम किया। लेकिन उन्हें जो सफलता मिली वो साल 2012 में आए सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से मिली। 2020 में बिग बॉस सीजन 13 में प्रतिभागी के रूप में आई और टॉप 10 प्रतिभागियों तक पहुंचने में कामयाब रहीं हालांकि यह सो नहीं जीत पाई शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने लेकिन इनको लोगों से बहुत प्यार मिला
इस शो ने दिला दी शोहरत
2012 में उनके करियर में एक बड़ा और अहम मोड़ आया। साल 2012 में उन्हें सीरियल साथ निभाना साथिया में काम करने का मौका मिला। इस सीरियल में उन्होंने जिया मानेक के शो छोड़ने के बाद गोपी बहू का किरदार निभाया था। इस शो ने बहुत ही कम समय में बहुत लोकप्रियता दिलवाई और वो गोपी बहू के रूप में घर-घर में फेमस हो गईं।
ज्वैलरी डिजाइनिंग भी है देवोलीना
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि देवोलीना एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं। इसके अलावा वह ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसका सबूत भी वो अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देती रहती हैं