अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी,शिरोमणि कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी व भाई गुरप्रीत सिंह जी रिंकू वीर जी बॉम्बे वाले विशेष तौर इस आयोजन में होंगे सहभागी।
सिंधी समाज सिख पंथ का बहुत ही प्यारा हिस्सा है सिंधी समाज गुरुनानक साहिब से लेकर हर गुरु साहिबान और गुरु ग्रन्थ साहिब से अथाह प्यार और सत्कार करते है। कोई नफरत फैला इसे सिख पंथ से अलग नही कर सकता।इसी भावना के तहत श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब की तरफ से 26 मार्च शाम 7 से 10 बजे तक रामलीला ग्राउंड श्री गंगा नगर राजस्थान में सिंधी अधिवेशन और कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी,शिरोमणि कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी व सिंधी समाज मे बहुत सत्कार और प्यार रखने वाले भाई गुरप्रीत सिंह जी रिंकू वीर जी बॉम्बे वाले विशेष तौर पर श्री गंगा नगर पहुंच रहे है आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरुनानक साहिब की खुशियां प्राप्त करे
तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा 9414089123