पाकिस्तानी का एक विमान अचानक भारत में एंट्री कर गया। लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक पाकिस्तानी विमान राजस्थान समेत चार राज्यों के भारतीय एयर स्पेस में उड़ता रहा। इसके बाद भारतीय एविएशन मिनिस्ट्री अलर्ट मोड पर आ गई। हालांकि एक घंटे और 12 मिनट बाद पाकिस्तानी विमान फिर पाकिस्तानी एयर स्पेस में प्रवेश कर गया। इसके बाद इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री ने राहत की सांस ली।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में पिछले कुछ वक्त से मौसम परिवर्तन का सिलसिला जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर फ्लाइट के संचालन पर नजर आ रहा है। इसी के कारण सोमवार को पाकिस्तानी फ्लाइट भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई थी।
भारत के चार अलग-अलग राज्यों से गुजरा
फ्लाइट लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक भारत के चार अलग-अलग राज्यों में होकर गुजरी। हालांकि इस दौरान इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री ने मौसम खराब होने की वजह से पाकिस्तानी विमान को इंडियन एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी।
बता दें कि सोमवार को शाम 4:31 मिनट पर पाकिस्तानी विमान PIA – 308 कराची से इस्लामाबाद की उड़ान भरी थी। लेकिन जैसे ही विमान ने उड़ान भरी अगले कुछ ही मिनटों में मौसम खराब हो गया। इसकी वजह से विमान अपने ट्रैक से भटक शाम 5 बजकर 2 मिनट में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया।
इस दौरान पाकिस्तानी विमान भारत के हैदराबाद से प्रवेश कर राजस्थान होता हुआ हरियाणा और पंजाब के ऊपर से गुजरता हुआ लगभग 1 घंटे और 12 मिनट तक भारतीय एयर स्पेस में रहा। इसके बाद पंजाब से पाकिस्तानी विमान ने शाम 6 बजकर 14 मिनट पर एक बार फिर पाकिस्तानी एयर स्पेस में एंट्री ली थी।
जून में भारतीय विमान गया था पाकिस्तान
जून महीने में भी खराब मौसम की वजह से भारतीय विमान भी पाकिस्तान हवाई सीमा में प्रवेश कर गया था। उस वक्त भारतीय विमान लगभग 31 मिनट तक पाकिस्तानी क्षेत्र में रहा था। दरअसल, जून में इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E – 645 ने 186 यात्रियों के साथ पंजाब के अमृतसर से गुजरात के अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी।
लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को कुछ वक्त के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में डायवर्ट करना पड़ा था। हालांकि मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित अहमदाबाद में लैंड करवाया गया था।
4 साल से पाक स्पेस नहीं हो रहा प्रयोग
चार साल पहले पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था। तब से लेकर अभी तक भारत पाकिस्तान एयर स्पेस का प्रयोग नहीं करता है। लेकिन इस स्थिति में पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस देना पड़ा। यह स्थिति सामान्य नहीं थी। खराब मौसम की स्थिति में “अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार कोई भी देश अपना एयर स्पेस देने से मना नहीं कर सकता।