विराट कोहली के 76वें शतक: विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को शतकीय पारी के साथ उसे बेहद खास बना लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक लगाने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए. घर के बाहर लगभग 55 महीने से अपने अगले टेस्ट शतक के इंतजार को आखिरकार कोहली ने वेस्टइंडीज में खत्म किया. कोहली का सभी फॉर्मेट में मिलाकर विंडीज टीम के खिलाफ यह 12वां शतक भी है.
अपने 29वें टेस्ट शतक के साथ विराट कोहली के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 76 शतक दर्ज हो गए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच तक सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 75 शतक लगाए थे. अब कोहली ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. वहीं अपने 500वें मैच में कोहली सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले जो 9 खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंचे थे उनमें से किसी के भी बल्ले से 50 रनों की पारी भी देखने को नहीं मिली.
कोहली ने अपने 29वें टेस्ट शतक के साथ सर्वकालिक महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के भी टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसे के साथ कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रैडमैन के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
नंबर-4 पर खेलते हुए कोहली ने पूरे किए 25 शतक
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 25 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 44 टेस्ट शतक अब तक सचिन तेंदुलकर लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 35 शतकों के साथ जैक कैलिस जबकि तीसरे पर 30 टेस्ट शतकों के साथ महेला जयवर्धने हैं. कोहली जहां लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं वहीं महान पूर्व विंडीज खिलाड़ी ब्रायन लारा 24 टेस्ट शतकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.