एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत फतूही में किया पौधारोपण
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से किया रोपे गए पौधों की देखभाल का आह्वान
श्रीगंगानगर, 14 जुलाई। माननीय प्रधानमंत्री महोदय के एक पेड़ मां के नाम और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत रविवार को ग्राम पंचायत फतूही में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु द्वारा ग्रामीणों से रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया गया।
अभियान के तहत ग्राम पंचायत फतूही के राजकीय विद्यालय, पंचायत घर, स्टेडियम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से आज अभियान के तहत रोपे गए पौधों की नियमित सार-संभाल और देखभाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य में ये पौधे पेड़ बनाकर बेहतर पर्यावरण देने में सहायक सिद्ध होंगे।
पेड़ पौधों को प्रकृति के लिए आवश्यक बताते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ-साथ हर व्यक्ति और प्रत्येक परिवार इस पौधारोपण महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करे।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, एक्सईएन श्री रमेश मदान, श्री जितेंद्र खुराना, डीईओ श्री गिरजेशकांत शर्मा, सरपंच श्रीमती सुनीता देवी, श्री रघुवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। श्री मदान ने बताया कि गांव के यूथ क्लब और मनरेगा के तहत 15000 से अधिक पौधे लगाए गए।
पौधारोपण के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती रोगियों से उपचार और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पूछा कि इलाज के लिए उनसे कोई राशि तो नहीं ली गई है। रोगियों ने अवगत करवाया कि उपचार सुविधा अच्छी है और इलाज के लिए कोई राशि नहीं ली गई है।