
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को एक खास ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा. मंदिर में अब शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट नहीं पहन पाएंगे. जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन के मुताबिक देश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है. 1 जनवरी से ये ड्रेस कोड मंदिर में लागू किया जाएगा. श्रद्धालुओं से मंदिर के खुलते ही ‘सभ्य कपड़ों’ को लेकर एक कैंपेन चलाया जाएगा. प्रशासन के मुताबिक पुलिस और जगन्नाथ प्रशासन के वॉलेंटियर्स इस संबंध में श्रद्धालुओं पर निगरानी रखेंगे.

पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, ओडिशा के पुरी में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में अब कोई भी श्रद्धालु फटी जीन्स, बिना आस्तीन वाले वस्त्र और हाफ पैंट पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेगा. 12वीं सदी के इस मंदिर में एक जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रेस कोड’ लागू हो जाएगा. मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर समुद्री तट या पार्क नहीं है, मंदिर में भगवान रहते हैं, ये कोई मनोरंजन स्थल नहीं है.
