गृह मंत्रालय की रैंकिंग आमजन को सुविधाएं देने के मामले में : हिंदुमलकाेट थाना देश में 10 वें स्थान पर
हिंदुमलकोट : पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हिंदुमलकोट थाने की देश में दसवीं रैंक आई है। इस रैंक में आने वाला प्रदेश का यह एक मात्र थाना है। थाना प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि सितंबर 2022 में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से देश में सभी थानों का सर्वे कराया गया था। इसमें कई पैरामीटर पर सर्वे हुआ। इसमें एनडीपीएस व एक्साइज की कार्रवाई के आंकड़े देखे गए। सीसीटीएनएस सॉफ्टेवयर को कितना अपग्रेड किया गया। थाना परिसर, बैरक, हवालात की साफ-सफाई की व्यवस्था देखी।
शौचालय, पेयजल, पाइप लाइन, पानी निकासी आदि को भी शामिल किया गया। पुलिस वाहन पर जीपीएस लगा है या नहीं। थाना प्रभारी सहित थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार, परिवादियों की सुनवाई, जिसमें खासकर महिला, बच्चे व बुजुर्गों की शिकायत सुनने का तरीका। स्कूल व कॉलेज में कितने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
सीएलजी की कितनी बैठकों में लोगों की सुनवाई व जागरूकता के काम हुए। लोगों से पुलिस के संबंधों, थाना परिसर में हरियाली कैसी रही। रात के समय गेट से लेकर अंदर तक लाइटिंग आदि की व्यवस्था रही। वहां लगे फ्लैक्स आदि को भी शामिल किया गया। थाना प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि इस सर्वे की सूचना के बाद सभी थानों में व्यवस्थाएं सुधारी गईं। हिंदुमलकोट थाने में थाना प्रभारी व सभी पुलिसकर्मियों की ओर से काफी मेहनत करके व्यवस्थाएं की। यहां रंगाई-पुताई, साफ-सफाई आदि की सभी व्यवस्थाएं सही की गईं। इसके कई माह बाद सर्वे टीम यहां पहुंची। सर्वे टीम ने यहां सभी पैरामीटर में नंबर दिए गए, जिसमें थाने को देश में दसवीं रैंक हासिल हुई है। इससे प्रदेश में रैंकिंग में आने वाला यह पहला थाना बन गया है।