सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का समापन
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलेगाः सांसद श्री निहालचंद
श्रीगंगानगर, 12 अगस्त। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2022 से ग्रामीण क्षेत्रा की प्रतिभाओं को उभरने व आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
श्री निहालचंद शुक्रवार को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने के निर्देश दिये थे, उसी के अनुरूप विधानसभा क्षेत्रा में तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं कबड्डी, वॉलीवाल व दौड़ करवाकर जिला स्तर की प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिये भरसक प्रयास कर रही है, उसी का परिणाम है कि कॉमन वेल्थ में भारतीय खिलाड़ियों ने 61 पदक हासिल किये तथा पूरी दुनिया में तिरंगे का परचम लहराया।
श्री निहालचंद ने कहा कि हमारे युवाओं को हर प्रकार के खेल में भाग लेना चाहिए। खेल के क्षेत्रा में आगे बढ़कर अपना व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी को एकत्रित होने का अवसर मिला तथा उन्होंने शुभकामनाएं दी कि सभी प्रतिभागी अपने आप को विजेता समझे तथा आगे आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी करे। श्री निहालचंद ने कहा कि महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में 7 करोड़ रूपये की राशि से सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण किया गया, जो राज्य का सबसे सुन्दर ट्रेक है।
पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने सांसद श्री निहालचंद व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति शरीर में बहुत भारी होना स्वस्थ होने की निशानी नहीं है। इंसान अपने आचार-विचार, मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर ही पूर्ण रूप से स्वस्थ माना जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में भी खेलने की आदत डालनी चाहिए।
आयोजित प्रतियोगिता में लोकसभा क्षेत्रा में 1600 मीटर दौड़ में श्री राजेश निरवाल पीलीबंगा ने प्रथम, संदीप हनुमानगढ़ ने द्वितीय तथा सूरतगढ़ से श्री सुनील कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। कबड्डी प्रतियोगिता में गंगानगर विधानसभा विजेता रही तथा रायसिंहनगर विधानसभा उपविजेता रही। इसी प्रकार वॉलीवाल प्रतियोगिता में विधानसभा संगरिया विजेता रही तथा विधानसभा रायसिंहनगर उपविजेता रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ पदक व स्मृति चिन्ह तथा तिरंगा भेंट किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्राता सैनानियों के परिवार से श्रीमती प्रीतम कौर, श्रीमती जोगेन्द्र कौर, दीप कौर, श्रीमती रेखा भाटी (कर्नल बहादुर सिंह), आज्ञापाल सिंह, शहीद सुभाष के परिवार से श्रीमती सरस्वती देवी को भी शॉल ओढ़ाकर व तिरंगा देकर सम्मान किया गया। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गुंजन बिश्नाई, टीना चाहर तथा आरती झाझड़ा का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा, श्री धर्मेन्द्र मोची, श्री आत्माराम तरड़, श्री बृजमोहन सहारण, सुरेन्द्र भांभू, बलवीर सिंह, श्रीमती अंजु सैनी, रमजान अली चौपदार, मनिन्द्र सिंह लवी, श्रीमती विनीता आहूजा, श्री मनीष कुमार, श्री ओम सारस्वत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सीताराम बिश्नोई, जेडआरयूसीसी के सदस्य श्री भीम शर्मा तथा श्री बृजपाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक, खेल से जुड़े कोच व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
—-विज्ञापन—