भाजपा द्वारा 05 सितम्बर को होगा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की रखी मांग
श्रीगंगानगर 26 अगस्त 2022
श्रीगंगानगर नगर परिषद में भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। इससे पहले भाजपा पार्षदों की एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में यह तय किया गया कि आज ज्ञापन के माध्यम से पार्षदों द्वारा जिला प्रशासन को चेतावनी दी जाएगी और मांगे नहीं मानने पर 5 सितंबर को भाजपा प्रदर्शन करेगी । बैठक में जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष शरणपाल सिंह व नगर परिषद श्रीगंगानगर के समस्त भाजपा पार्षद उपस्थित रहे ।
इस बैठक के बाद जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के निर्देशानुसार पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष डॉ बबीता गौड़ व उपसभापति लोकेश मनचंदा के नेतृत्व में भाजपा के समस्त पार्षदों को साथ लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष डॉ बबीता गौड़ ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि अतिवृष्टि से श्रीगंगानगर शहर में हुए नुकसान का सर्वे इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पूरा नहीं किया जा सका है। इस सर्वे को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा शीघ्र जारी किया जाये जिससे बारिश से नुकसान उठाने वाले लोगों को राहत मिल सके । डॉ गौड़ ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि इस समय श्रीगंगानगर शहर की सड़कें टूट गई है। कई जगह तो हालत यह है कि पता ही नहीं लग रहा है कि सड़क थी या नहीं। प्रतिनिधि मंडल ने सड़कों की दशा में तुरंत सुधार करने की मांग जिला कलेक्टर से की।
इसके साथ ही डॉ बबीता गौड़ ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि शहर की सफाई व्यवस्था दिनोंदिन खराब होती जा रही है इसमें सुधार किया जाए । उन्होंने कहा की शहर का डंपिंग स्टेशन (कचरा प्लांट) अपनी क्षमता पूरी कर चुका है। अब कभी भी यह स्थिति आ सकती है की वहां कचरे के ओवरफ्लो होने के कारण कचरा डालना बंद करना पड़ सकता है परंतु अभी तक नगर परिषद ने कचरा डालने के लिए नई जगह की व्यवस्था नहीं की है।कचरा उठाव बंद होने और नगर परिषद के पास वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण आने वाले दिनों में शहर कचरे के ढेर में बदल जाएगा अतः तुरंत प्रभाव से इस समस्या के समाधान हेतु कचरा डालने के लिए जगह की व्यवस्था की जाए । इसके साथ-साथ नगर परिषद में आयुक्त स्थायी रुप से नियुक्त किया जाए तथा कार्यवाहक आयुक्त को पाबंद किया जाए कि वे कार्य दिवस के दौरान निरंतर कम से कम 3 घंटे नगर परिषद में समय दें जिससे लोगों के जरूरी काम हो सके।
प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि शहर के लगभग सभी पार्कों में नगर परिषद प्रशासन ने बरसात का पानी छोड़ दिया था जो अब सड़ांध मारने लगा है। इस पानी से अब मौसमी बीमारियों के फैलने का डर है। डेंगू के लिए तो यह पानी एक प्रमुख वाहक बन सकता है इसलिए जिन पार्कों में अभी तक पानी जमा है, उस पानी को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाया जाए । डॉ बबीता गौड़ ने जिला कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा पार्षदों का यह प्रतिनिधिमंडल आपसे इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग करता है। अगर तुरंत प्रभाव से हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाली 05 सितम्बर को भाजपा पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता आमजन के सहयोग से शहर हित और जनहित में जिला प्रशासन के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन कर आपको इन मांगों को पूरा करने के लिए विवश कर देंगे । आज के इस प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष डॉ बबीता गौड़ उप सभापति लोकेश मनचंदा पार्षद जगदीश घोड़ेला पार्षद कमल नारंग पार्षद चेष्टा सरदाना पार्षद रामगोपाल यादव पार्षद कृष्ण कुमार गुल्लू पार्षद हेमंत पाहुजा पार्षद प्रेम घोड़ेला पार्षद अमित चलाना पार्षद अशोक मुंजराल पार्षद प्रियंक भाटी पार्षद प्रहलाद सोनी पार्षद लक्ष्मी जाटव पार्षद प्रियंका स्वामी पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि अजय लक्की दावड़ा मनीराम स्वामी सैम कालड़ा अमरजीत गिल पवन माटा हरविंदर पांडे पूर्व पार्षद पवन गौड़ माणां वालिया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी उपस्थित रहे।
नोट-पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस में समाचार व विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें: 96497-91417