श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा केंद्रीय बजट पर चर्चा के लिए जिला व विधानसभा स्तर पर संयोजक घोषित
भारतीय जनता पार्टी श्रीगंगानगर द्वारा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ जी की अनुशंसा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए गए केंद्रीय बजट पर विस्तृत चर्चा के लिए जिला श्रीगंगानगर व जिले की सभी छह विधानसभाओं के लिए संयोजकों की नियुक्ति की गई है ! जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि श्री महेश सेखसरिया, श्रीमती डॉ बबीता गौड़, भरत बंसल, संजय महिपाल व नक्षत्र सिंह रमाणा को जिला संयोजक बनाया गया है। इनके निर्देशन में जिले की सभी 6 विधानसभाओं में बजट पर चर्चा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार श्रीगंगानगर विधानसभा के लिए हनुमान गोयल, दीपक नागौरी , जगदीश कासनिया, लोकेश मनचंदा , मनीराम स्वामी सादुलशहर विधानसभा के लिए सुनील सोनी , ओम प्रकाश गुंबर, गोपाल सहारण, करनैल कचूरा, सत्यनारायण शर्मा सूरतगढ़ विधानसभा के लिए विजय गोयल , राजेंद्र सेतिया , श्रीमती पूनम शर्मा श्री राहुल लेघा, पेपसिंघ सिंह राठौड़, रायसिंहनगर विधानसभा के लिए कमलदीप अरोड़ा, मनोज रुखाया, राजेंद्र लेघा, जगदीप सिंह , विनोद बिश्नोई करणपुर विधानसभा के लिए दीनानाथ बलाना, जसकरण सरा , अशोक बंसल , प्रदीप बोथरा, सरदूल सिंह कंग व अनूपगढ़ विधानसभा के लिए किशन दुग्गल, मोहित छाबड़ा, तरसेम मित्तल, नथुराम जालप, बलविंदर सिंह बहोलिया को संयोजक का दायित्व दिया गया है। जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा है कि नवनियुक्त सभी संयोजक आम जनता , व्यापारी वर्ग , किसानों , छात्रों युवाओं , व ग्रहणियो को इस शानदार केंद्रीय बजट की खूबियों से अवगत करवांगे व विस्तृत जानकारी दे कर बजट पर चर्चा करेंगे ।
श्रीचंद चौधरी
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा श्रीगंगानगर
मो :- 7665785893