श्रीगंगानगर पुलिस की जिले में बड़ी कार्रवाई,संगठित अपराध के विरुद्ध 52 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं में किया गिरफ्तार।
75 टीमों के गठन में 500 पुलिसकर्मी थे सम्मिलित
19 मार्च 2023,श्रीगंगानगर
एस.एस.पी.परिस अनिल देशमुख ने आज पुरानी आबादी थाना मेँ प्रेस वार्ता की। उन्होने बताया कि आज तड़के जिले भर के बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये उनको ठिकानों पर दबिश दी गई। एसएसकी अनुसार इसके लिए 75 टीमों का गठन किया गया था, जिनमें लगभग 500 पुलिस वाले शामिल थी। ये कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और श्रीगंगानगर के सभी थाना क्षेत्रों मेँ तड़के 5 बजे आरंभ हुई थी।
एसएसपी ने बताया कि संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई मेँ 52 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं मेँ गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस के दो, आर्म एक्ट के तीन और एक्साइज का एक मुकदमा भी इस अभियान मेँ दर्ज किया गया। गिरफ्तार बदमाशों मेँ कुलजीत राणा नाम का अपराधी भी है, जो खुद अपने नाम से गैंग चलाता है। आशीष बिशनोई नाम का बदमाश लारेंस का व्यक्ति है। कुल 22 बदमाश लारेंस गैंग के जुड़े हैं। ये सभी विभिन्न अपराधों मेँ चालान शुदा हैं।
एसएसपी के अनुसार पंजाब की घटनाओं के संदर्भ मेँ चौकसी बरती जा रही है। फाजिलका एसपी से संवाद हुआ है। अनेक स्थानों पर पंजाब और श्रीगंगानगर पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी की है। इसके साथ-साथ दोनों पुलिस अलग-अलग नाकाबंदी भी कर रहीं हैं। प्रेस वार्ता मेँ उनके साथ एडि एसपी सतनाम सिंह, सीओ सिटी अरविंद कुमार, को ट्रैफिक विक्की नागपाल, कोतवाल देवेन्द्र सिंह, पुरानी आबादी थाना प्रभारी सुरजीत कुमार, सदर थाना प्रभारी कुलदीप चारण सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।