जिले में राहत शिविरों का नागरिकों को मिल रहा है लाभः विधायक राजकुमार गौड़
2 ई छोटी में लगा शिविर
श्रीगंगानगर, 4 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 अप्रैल से प्रारम्भ हुए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 4 मई को श्रीगंगानगर के 2 ई छोटी में महंगाई राहत कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये तथा योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा है कि महिलाओं और आमजन को राहत देने के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किए गए हैं ताकि आमजन को महंगाई से राहत मिल सके। श्री गौड़ ने ग्रामीणों व शहरवासियों से आहवान किया कि वे इन शिविरों का लाभ लेने के लिए जनआधार कार्ड साथ लेकर आएं ताकि उनका पंजीकरण हो सके और उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
श्री गौड़ ने कहा कि एक परिवार को अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के लाभ से प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 4 से 5 हजार रूपये तक का लाभ पहुंचेगा। एलपीजी गैस, पेंशन लाभ के साथ-साथ अन्नपूर्णा रसोई किट भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी लाभकारी योजनाएं देश के अन्य राज्यों में नहीं हैं। श्री गौड़ ने कहा कि शहर में संचालित राहत शिविरों में कोई भी नागरिक किसी भी केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घरेलू 100 यूनिट अनुदान और कृषि बिल में छूट देते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाया है जबकि पशुओं का 40 हजार रूपये तक बीमा करने के साथ-साथ रसोई तक फूड पैकेट पहुंचाये जाएंगे। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत मिलेगी।
श्री गौड़ ने कहा कि परिवार में किसी प्रकार की सामान्य बीमारी या गंभीर बीमारी होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी भी राजकीय व निजी चिकित्सालयों में 25 लाख रूपये तक की राशि के उपचार का प्रावधान किया गया है, वहीं पर परिवार में दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रूपये तक सहायता राशि दी जायेगी। उज्जवला व बीपीएल परिवारों को 500 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर दिया जायेगा, वहीं पर बिजली बिल में 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट का अनुदान प्रत्येक परिवार को मिलेगा। 2 रूपये किलो अनाज वाले परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिये जायेंगे। शहरी नरेगा में 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित रहे।