डॉ. बृजमोहन सहारण के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँव खाट लबाना में किया तिरंगा वितरण
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत
सादुलशहर/श्री गंगानगर
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ७५वे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, डॉ.बृजमोहन सहारण के नेतृत्व में गाँव खाट लबाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामवासीयों को घर-दुकान पर तिरंगा लगाना और उसके महत्व को समझाया ,और सबको झंडे वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ बृजमोहन सहारण के साथ रोशन लाल ओड ,धर्मवीर माँगल ,मंडल महामंत्री रामस्वरूप मिढ़ा,अमर चंदगलगट,संदीप मजोका,सुरेश मदाई,माँगी लाल ,अशोक सिंह ,अर्जुन सिंह ,सूरजीत सिंह पूर्व पंच ,हंसराज मकवाना ,दलीप कुमार ,मुंशीराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात अमरचंद के घर पर सभी ने जलपान ग्रहण किया ।
#HarGharTiranga #BJPRajasthan #Sadulshahar
—— विज्ञापन—–