सामाजिक-धार्मिक कार्यकर्ता तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा को सामाजिक व पंथक सेवायों के लिए किया सम्मानित
कश्मीर के पहलगाम में हुए भव्य समागम
श्रीगंगानगर। कश्मीर के पहलगाम के गुरद्वारा सिंह सभा मे आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन का तीन दिवसीय गुरमत ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न हुआ। जिसमें देश विदेश के प्रोफेसर, लैक्चरार व बुद्धिजीवी वर्ग ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सिख नौजवानों को गुरमत की रोशनी में चलने पर बल दिया और देश के वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए गुरु सिद्धांत मार्ग पर अटल रहने कहा।
सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह खालसा जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने सभी संगठनों को आह्वान किया कि देश के मौजूदा हालात और सिख कौम के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा और इसके लिए अपने अपने स्वार्थ अपने अहम को त्यागना ही होगा, तभी हमारे इस कैम्प की सार्थकता है। फैडरेशन को अपने इन कैम्पों से सूझवान लीडरशिप तैयार करनी होगी जो सरकारों की तल्वेचट्ट और झोलीचुक न हो, वो टीम तैयार करनी होगी जो अपने सिद्धांतों पर पहरा देते हुई जालिम से टकराने की हिम्मत कर सके।
जत्थेदार श्री अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह,फ ैडरेशन के सरपरस्त परमजीत सिंह खालसा, मेजर सिंह खालसा, शिरोमणी कमेटी सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता व भाई अमरजीत सिंह चावला ने सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन के पूर्व स्टेट अध्यक्ष व गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद के मुख्य सेवादार तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा को उनकी सामाजिक व पंथक सेवायों के लिए सम्मानित करते हुए जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने कहा कि सिख कौम को गर्व है कि जिस तरह तेजिंदर पाल सिंह ने पूरी शिद्दत के साथ राजस्थान स्टेट में बिना किसी सरकारी भय और दवाब के पंथक सेवाएं निभाई उसी तरह कोरोनाकाल, लंपी वायरस व कुदरती आपदा में पीडि़त मानवता की गौवंश की सेवा की वो काबिले तारीफ है। सिख नौजवानों को चाहिए कि वो भी इसी तरह पंथ व समाज भलाई की सेवायों में जुट जाएं और देश मे बढ़ रहे फिरकापरस्ती के हालातों से सुचेत रहते हुए घर घर गुरु साहिब का संदेश मानस की जात सभै एको पहचानबो का संदेश दृढ़ करवाये, ताकि देश के लोग इस जातिवाद की आग से निकलकर एक गुलदस्ते की माफिक मिलजुल कर रहे।
गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद
Ad-