
दुकानदारों में रोष, चक्का जाम किया:- उन्होंने बताया कि आज किसान भारतीय किसान यूनियन डकौदा के सदस्यों को लेकर दुकान पर समझौता करने के लिए आया और एकमुश्त 5 लाख देने की बात कही, लेकिन दुकान मालिक ने जब पूरे पैसे देने की बात कही तो लोगों ने दुकानदार से धक्केशाही करते हुए उसे दुकान में बंद कर दिया और खुद बाहर धरने पर बैठ गए। इससे दुकानदारों में रोष फैल गया और पूरी मंडी को बंद करवाते हुए फाजिल्का रोड पर चक्का जाम कर दिया।उन्होंने पुलिस प्रशासन से दुकानदार से धक्का करने वालों पर कार्रवाई करने और दुकानदार को उसके बनते साढ़े 12 लाख रुपए दिलवाने की मांग की है। इधर चक्का जाम से दोनों और वाहनों की कतारें लग गई।

पंजाब के अबोहर शहर में स्थानीय दाना मंडी में आज एक किसान के समर्थन में किसान यूनियन सड़कों पर उतरी। यूनियन के सदस्यों ने फर्म के मालिक को दुकान के अंदर बंद करके बंधक बना लिया। उसकी दुकान के बाहर धरना लगा दिया, जिसके रोष स्वरूप आढ़ती एसोसिएशन ने पूरी मंडी बंद करवाते हुए कामकाज ठप कर दिया। साथ ही फाजिल्का राज्यमार्ग पर धरना लगा दिया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोर्ट में चल रहा मामला, समझौता करने आया किसान
जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पीयुष नागपाल, चेयरमैन विक्रम तिन्ना और खरीद कमेटी चेयरमैन रंजीव रहेजा ने बताया कि फर्म अशोक कुमार सुमित कुमार के मालिक को बकैनवाला के एक जमींदार ने साढ़े 12 लाख रुपए देने हैं, लेकिन उक्त किसान पिछले काफी समय से पैसों की अदायगी नहीं कर रहा, जिसके चलते दुकान मालिक ने किसान पर कोर्ट में केस भी लगा रखा है। कोर्ट ने उसकी जमीन कुर्क करने के आदेश दे रखे हैं।