श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल। विधायक श्री राजकुमार गौड़ व एसपी श्री अनिल परिस देशमुख ने सोमवार को जवाहर नगर पुलिस थाने में हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । विधायक कोष से इस कार्य पर 10 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत आएगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने कहा कि जिला पुलिस को अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो l 10 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत से विधायक कोष से निर्मित कक्ष का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस द्वारा बड़ी तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से सट्टा, जुआ, क्रिकेट बुकी और नशीले पदार्थों की बिक्री और इनका कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाईयों के चलते ही अपराधियों में भय व्याप्त है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख ने कहा कि पुलिस थाने में परिवाद देने आए परिवादियों के बैठने के लिए स्वागत कक्ष का निर्माण किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराधियों और आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को देकर वे उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोगी बनें।
इस अवसर पर एएसपी श्री सतनाम सिंह, सीआई श्री नरेश निर्वाण, श्री कश्मीरी इंदौरा, श्री बाबूलाल निर्वाण, श्री मनीष गोयल, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री प्रेम नायक, श्री प्रेम भाटिया, श्री रोशन चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।