जिले में किन्नू उत्पादकों के हुए भारी नुकसान और ज्यादातर किन्नू बागवानी उत्पादकों के बर्बाद होने को लेकर आरएलपी के अनिल गोदारा के नेतृत्व में पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद और सुरेंद्र धार्निया शुक्रवार को जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा और जिला कलेक्टर महोदया को बताया कि उद्यान विभाग द्वारा कुछ बागों के नुकसान का सर्वे कर जिले में औसतन 50 से 70% के करीब नुकसान की जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी है जिसमें केवल किन्नू बागवानी के फलों के हुए नुकसान की रिपोर्ट है जो कम है हजारों एकड़ में किन्नू उत्पादक किसानों के ज्यादातर बाग के पौधे आधे से ज्यादा सूख गए हैं और कई किसानों के बाघों के पौधे शत प्रतिशत सूख गए हैं जिनकी अभी तक कोई जांच नहीं हुई है जिले में ज्यादातर किन्नू उत्पादक इस बार के हुए नुकसान से बर्बाद हो चुका है पिछले दो-तीन वर्षों से भी किन्नू उत्पादन में 50% के करीब लगातार नुकसान होता रहा है किन्नू उत्पादकों के जिले में हुए फलों और पौधों के सूखने की रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों की कमेटी गठित करके जिले की सभी तहसील वाइज समस्त किसानों के बागवानी की जांच जांच करवाई जाए और 1लाख प्रति बीघा के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाये