
कुछ यादें खुशमिजाज, जिंदादिल इंसान,ईमानदार ,हंसमुख धार्मिक प्रवृत्ति के धनी छोटे भाई स्वर्गीय सुशील खत्री जी को आज हजारों लोगों ने आज कल्याण भूमि में अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी ।राजस्थान खत्री सेवा समिति श्रीं गंगानगर परिवार, लायंस क्लब श्रीं गंगानगर विकास परिवार,परिवार के प्रति अपनी श्रद्धा गहरी संवेदना प्रकट करता है ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शान्ती प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवारजनों को यह सदमा सहने की शक्ति दे। शत-शत नमन ओम शांति शांति 🙏🙏🌹
🕉️ लायन विनोद कुमार सेठी(अध्यक्ष)राजस्थान खत्री सेवा समिति श्रीं गंगानगर, लायंस क्लब श्रीं गंगानगर पुर्व रीजन चेयरमैन लायंस क्लब श्रीं गंगानगर विकास सेठी स्पोर्टस सुखाडिया सर्कल श्री गंगानगर