तिरंगा अभियान के जागरूकता कार्यक्रम में जुटा हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड
श्रीगंगानगर, 05 अगस्त। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को सत्य लक्ष्य यूरो वर्ल्ड स्कूल, रिको, श्रीगंगानगर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
संस्था के व्यवस्थापक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू ने युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव संचार करने के लिए तथा आजादी की महता को समझाने के लिए यह अनूठी पहल की गयी है। कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा।
जिला प्रशिक्षक सोनू सुथार, हर्षित ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल, कॉलेजों में जाकर राष्ट्रीय तिरंगा को लगाने तथा तिरंगा फहराने के नियम सहित आवश्यक सावधानियों के साथ-साथ प्रोटोकॉल की पालना की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल ममता मुंजाल ने स्काउट गाइड प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया व कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का परिचय है। भारत की विविधता में एकता ही सबसे बड़ी पूंजी है, महापुरुषो की जीवनी हमें पढ़नी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विज्ञापन