सुरों की मल्लिका यानी सुनिधि चौहान का आज बर्थडे है. ऐसे में हम आपको सुनिधि चौहान की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
‘मेरी आवाज सुनो’ से होई थी करियर की शुरुआत
14 अगस्त 1983 के दिन दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही पूरी हुई. दरअसल, उन्होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की. उसके बाद वह अपने करियर पर फोकस करने लगीं, क्योंकि वह बचपन से ही संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती थीं. यही वजह रही कि वह महज चार साल की उम्र से ही माता के जगरातों में भजन गाने लगी थीं. हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ से की थी. 1996 में आयोजित इस कॉम्पिटिशन का खिताब सुनिधि ने अपने नाम किया था. इसके बाद वह ‘लिटिल वंडर्स ट्रूप’ की लीड सिंगर भी बनीं.
‘शस्त्र’ से हुआ बॉलीवुड में डेब्यू
सुनिधि चौहान के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1996 में ही फिल्म ‘शस्त्र’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए सुनिधि चौहान ने उदित नारायण और आदित्य नारायण के साथ मिलकर ‘लड़की दीवानी लड़का दीवाना’ गाना गाया था. बता दें कि सुनिधि चौहान अपने करियर में कई भाषाओं में दो हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं.
इश्क में तोड़ दिया था उम्र का बंधन
अपने गानों के अलावा सुनिधि चौहान निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं. जब वह महज 18 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने खुद से 14 साल बड़े कोरियोग्राफर बॉबी खान से साल 2002 के दौरान शादी कर ली थी. हालांकि, मोहब्बत की दहलीज पर पला यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. महज एक साल बाद ही यानी 2003 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद सुनिधि की जिंदगी में म्यूजिक कंपोजर हितेश ने दस्तक दी. दोनों ने 24 अप्रैल 2012 के दौरान गोवा में शादी रचाई. बता दें कि सुनिधि और हितेश बचपन के दोस्त भी हैं.